सिंहेश्वर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सावन माह शुरू होते ही बाबा सिंहेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं, डाक बम, कांवरियों के लिए निशुल्क सेवा शिविर लगाया. प्रदेश सहमंत्री समीक्षा यदुवंशी ने कहा कि सेवा शिविर का संचालन सावन के प्रत्येक सोमवार को लगाया जायेगा. विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि चिकित्सीय सेवा से लेकर नींबू पानी, शरबत, फलाहार आदि सेवाएं प्रदान की जाएगी. मौके पर जिला संयोजक नवनीत सम्राट, जिला सह संयोजक मेघा मिश्रा, नगर मंत्री अंकित आनंद, सत्यम कुमार, बमबम कुमार, शिवानी कुमारी, रीमा कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

