मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग में विद्यार्थियों के समग्र विकास के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत नियमित रूप से सैद्धांतिक व प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन हो रहा है और खेलकूद व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देने की योजना है. समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि गत दिनों विभागीय क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक विभाग में विभिन्न खेलों से संबंधित सामग्रियां उपलब्ध करा दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो बी एस झा के निदेशानुसार प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव के नेतृत्व में विभाग को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में विभाग के विद्यार्थियों के लिए फुटबॉल, वालीबॉल, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड व शतरंज आदि खेलों से संबंधित सामग्रियां खरीद ली गयी हैं. उन्होंने बताया कि विभाग के सभी विद्यार्थियों को एनएसएस व एनसीसी तथा क्रीड़ा व सांस्कृतिक संबंधी गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है. विभाग के जो भी विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, उन्हें विभाग द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

