ग्वालपाड़ा. एसपी संदीप कुमार सिंह ने गुरुवार को ग्वालपाड़ा थाना का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान के नेतृत्व में एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एसपी ने साफ-सफाई का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान हाजत के अलावा अपराध रजिस्टर, गुंडा पंजी, सरिस्ता पंजी, उपस्थिति पंजी, गश्ती पंजी, निरीक्षण पंजी, थ्री पंजी भूमि विवाद से संबंधित पंजी, प्राथमिकी पंजी व अभिलेखों के संधारण आदि को लेकर थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी को निर्देश दिया. अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए गश्त बढ़ाने का आदेश दिया. संगीन आपराधिक घटना व लंबित मामलों को लेकर भी निर्देश दिया गया. एसपी ने न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश के अलावे वाहन चेकिंग, रात्रि गस्ती, बैंक, एटीएम की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने की बात कही. पुराने मामले के फरारी अपराधियों गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने की भी बात कही. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध, सड़कों पर कम उम्र के लड़कों द्वारा ट्रिपल लोडिंग पर प्रतिबंध लगाने व आपराधिक घटनाओं पर विराम लगाते हुए थाना क्षेत्र को भयमुक्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ अविनाश कुमार, ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान,अरार थानाध्यक्ष विकास कुमार, दुर्गेश कुमार , अंकिता कुमारी , पी टी सी ब्रजेश कुमार , मुकुन्दं कुमार , शिवकुमार यादव , सुनिल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है