मधेपुरा. रानीपट्टी सुखासन पंचायत के कमलपुर निवासी बुध्धू यादव हत्याकांड का खुलासा घटना के महज दो घंटे बाद ही हो गया. संपत्ति के लालच में बेटे ने दोस्त एवं संबंधी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद मकई खेत में छुपे हत्यारे के भागने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पकड़ाये युवक सौरभ ने पुलिस के समक्ष घटना को स्वीकार कर लिया एवं पूरी घटना का खुलासा कर दिया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम कुमारखंड से सामान खरीद कर साइकिल से घर लौट रहे कमलपुर वार्ड संख्या 14 निवासी बुध्धू यादव को सुखासन गांव स्थित सामुदायिक भवन से उत्तर कौशलेंद्र यादव के आम बगान के समीप बांसबाड़ी में गला रेत कर हत्या कर दिया गया. जिसके बाद राहगीरों को देख सभी हत्यारे बाइक एवं चाकू छोड़ कर भाग गए.
कपड़े पर खून के निशान को देख संदेह के आधार पर की पूछताछ
घटना कर्मियों में से एक युवक सौरभ घटना स्थल के समक्ष मकई खेत में छुप गया था. घटना स्थल से ग्रामीण एवं पुलिस की भीड़ खत्म होने के दो घंटे बाद रात करीब आठ बजे स्थानीय लोगों ने मकई खेत से निकलकर एक युवक को भागते हुए देख लिया. जिसे लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ाये युवक के कपड़े पर खून के निशान को देख कर लोगों ने संदेह के आधार पर पूछताछ शुरू कर दिया. पूछताछ के दौरान युवक ने मृतक के पुत्र सुकेश कुमार समेत पुत्र बधू काजल कुमारी, समधी बिपिन यादव, समधी का पुत्र यानी साला सौरभ कुमार के कहने पर चाकू से गला रेत कर हत्या की बात स्वीकार कर लिया. युवक की बात सुनते ही लोगों ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार को इसकी सुचना दे दी.
पुत्र सुकेश, बधू काजल, समधी बिपिन, साला सौरभ हत्या में शामिल
ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल सुखासन गांव पहुंच कर युवक सौरभ को हिरासत में लेकर, पुनः पूछताछ शुरू कर दिया. पूछताछ के दौरान युवक सौरभ ने घटना के सारे राज खोल दिया और हत्या में शामिल मृतक के पुत्र सुकेश कुमार समेत पुत्र बधू काजल कुमारी, समधी बिपिन यादव, समधी का पुत्र यानी साला सौरभ कुमार के घटना में शामिल होने की बात कह दी. साथ ही हत्या के लिए गिरफ्तार युवक एवं उसके साथ आये सकलदेव कुमार को 60 हजार रुपये देने की भी बात कही.
पिता पर संपत्ति अपने नाम कराने का दबाव डाल रहा था पुत्र
गिरफ्तार युवक सौरभ के खुलासे के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रातोरात हत्या में शामिल सभी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि सुकेश कुमार बीते चार वर्षों से पिता बुध्धू यादव पर संपत्ति अपने नाम कराने का दबाव डाल रहा था, जिसे वह नहीं मान रहे थे. इसे लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद चल रहा था. मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई. युवक पंचों की बात नहीं माना तो युवक के विरुद्ध बेलारी थाना आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी. इतना ही नहीं युवक के विरुद्ध व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में वाद भी दायर कराया गया था.
पुत्र ने हत्यारों को दिये 60 हजार रुपये
संपत्ति विवाद के दौरान ही मृतक बुध्धू यादव ने 20 वर्षीय पुत्री मनीषा एवं 18 वर्षीय पुत्री सोनी के विवाह की तैयारी के लिए कुछ जमीन बिक्री कर दी थी. शुक्रवार को परिहारी गांव से मनीषा के छेका के लिए मेहमान आने वाले थे. इसी बीच सुकेश ने दोस्त एवं संबंधी के साथ मिलकर छेका से पूर्व पिता के हत्या की योजना बनायी. इसके लिए रहटा निवासी सौरभ एवं सकलदेव कुमार को 60 हजार रुपया देने की भी बात हुई.
सड़क किनारे ही बाइक व चाकू छोड़ भागे हत्यारे
योजना के तहत सौरभ एवं सकलदेव ने पड़ोसी रविंद्र कुमार यादव रवि की मोटरसाइकल से कमलपुर गांव पहुंच गया और घटना को अंजाम दिया. राहगीरों को आता देख सड़क किनारे ही बाइक एवं चाकू छोड़ सभी जैसे तैसे भाग गये. वहीं रहटा निवासी सौरभ कुमार बाइक ले जाने के चक्कर में पास के मकई खेत में छुप गया. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने के बाद तकनिकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के सहयोग से घटना के छान बीन में जुटी थी. मृतक के पुत्र, पत्नी एवं पुत्री से पूछताछ चल रही थी. इसी बीच पुत्र बधू काजल व समधी बिपिन यादव वहां से निकल गये.
पुलिस ने घटना में शामिल छह आरोपितों को किया गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को शक होने लगा. तकनिकी शाखा के पुलिस पदाधिकारियों ने सभी का मोबाइल नंबर प्राप्त कर जैसे ही जांच शुरू किया तो मामला परत दर परत सामने आने लगा. इसी बीच मकई खेत में भीड़ ख़त्म होने का इंतजार कर रहा सौरभ कुमार खेत से निकलकर भागने लगा. जिसे भागता देख पास के गांव के लोगों ने देख लिया. लोगों ने संदेह के आधार पर उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और युवक ने हत्या का राज भी खोल दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि हत्या में संलिप्त सभी छह आरोपितों यानि मृतक पुत्र सुकेश कुमार, पुत्र बधू काजल देवी, पुत्र का साला सौरभ कुमार, समधी विपिन यादव समेत सौरव कुमार एवं सकलदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

