शंकरपुर बाल विकास परियोजना के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया जायेगा. सामाजिक अंकेक्षण की सफलता के लिए सेविकाओं द्वारा पोषक क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. प्रभारी सीडीपीओ चंद्रकला कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली सेवाओं को अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के लिए सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया जाता है. सामाजिक अंकेक्षण के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी सेविकाओं को आवश्यक निदेश दिया गया है. साथ ही सामाजिक अंकेक्षण के अनुश्रवण हेतु प्रखंड समन्वयक एवं महिला पर्वक्षिका की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों में कुपोषण दूर करने एवं समुचित पोषण उपलब्ध कराने के लिए विशेष पोषाहार के तहत अंडा एवं अंडा नहीं खाने वाले बच्चों को भूनी हुई मूंगफली प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को बच्चों को दिया जाता है. प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार ने बताया गया कि अंडा को सेहत का पावर हाउस कहा जाता है. अंडा हाई क्वालिटी प्रोटीन का सोर्स है, जो मसल्स को रिपेयर और ग्रोथ करने में मदद करता है. अंडा खाने से बच्चों का दिमाग तेज होता हैं, हड्डी मजबूत होती है एवं आंख की रोशनी बढ़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

