सिंहेश्वर, मधेपुरा. प्रखंड मुख्यालय में काफी हर्षोलास व धुम- धाम से रामनवमी मनाई गयी. इस अवसर पर युवा संघ के द्वारा भव्य शोभा रथ यात्रा निकाली गयी. जिसमें हजारों युवा व युवती शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे. शोभा यात्रा को देखने के लिए आस- पास के गांव के सैकड़ों लोग भी पहुंचे थे. नगरवासीयों ने अपने घर के आगे साफ- सफाई पहले से ही कर रखी थी. सक्रिय संस्था युवा संघ की ओर से निकाली गई राम नवमी शोभा यात्रा ने ऐतिहासिक रूप ले लिया. जैसे- जैसे शोभा यात्रा आगे बढ़ता गया हजारों श्रद्धालुओं का हुजुम शोभा यात्रा में शामिल होकर भव्य शोभा यात्रा का रूप देते गये. हालांकि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने जमकर सहयोग किया एवं लगातार जय श्री राम के जयकारें लगाते रहे. युवा व युवती वर्ग के श्रद्धालु श्रीराम के धुन पर लगातार थिरकते रहे. जिस वक्त शोभा यात्रा जिस सड़क से गुजर रही थी. उससे पहले ही सभी स्थानीय अपने घर के आगे दीप जलाने से नही चुके थे. वहीं शोभा यात्रा को देखने के लिये महिला पुरूष बच्चे बुजुर्ग सभी सड़क किनारें पहुंच जाते थे. जो काफी मनमोहक दृष्य था. शोभा यात्रा मुख्य मार्ग सिंहेश्वर मंदिर प्रांगण से निकलकर दुर्गा चौक, पेट्रोल पंप, महावीर चौक, धनवाद चौक होते हुये मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त की गई. जिसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. शोभा यात्रा जब मुख्य मार्ग पर थी. जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिये संघ के सदस्य सहित प्रशासन भी लगातार कार्य कर रहे थे. जिस वजह से मुख्य मार्ग जाम होने से बच पाई. शोभा यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सहित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी भी पुरी सजग थे. इस बीच युवाओ का अलग- अलग रुप दिख रहा था. कोई लठ बाजी दिखाते तो कोई तलवार बाजी प्रशासन ने शांति समिति की बैठक में शोभा यात्रा के लिए जितनी भी शर्त रखी थी. युवा संघ ने सभी शर्तो को ध्यान में रख कर अपनी दायित्व को निर्वहन किया. भगवान से जुड़ी झांकी रहा आकर्षण का केन्द्र- श्रीराम के दरबार की झांकी पुरे क्षेत्र में आकर्षण का केन्द्र रहा. स्थानीय लोग ने बताया कि राम भगवान से जुड़ी झांकी काफी मनमोहन लग रही थी. लगभग पुरे नगरवासी झांकी को देखने के लिये सड़क किनारे खडें रहे और जब तक झांकी आंखों से औझल नही हुई तब तक देखते रहे. गेरूआ रंग में रंग गया सिंहेश्वर- राम नवमी के दिन झांकी निकालने के लिये युवा संघ के सभी सदस्य सहित स्थानीय युवाओं ने दिल खोलकर मेहनत किया और रामनवमी से पूर्व ही पुरे क्षेत्र में गली- गली में गेरूआ रंग के ओम लिये झंडे लगा कर पुरे क्षेत्र को गेरूआ रंग से रंग दिया. झंडे लगाने के लिये संघ के सदस्य सहित स्थानीय युवाओं ने देर रात तीन दिनों तक लगभग दो बजे तक मेहनत करते रहे. शोभा यात्रा को सफल बनाने में निभाया सक्रीय भूमिका- राम नवमी के दिन निकलने वाले शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिये बीडीओ आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, सीओ नवीन कुमार सिंह सहित पुलिस बल व युवा संघ के युवाओं ने सक्रीय भूमिका निभाई. इस शोभा यात्रा के साथ- साथ पैदल चलकर विधि व्यवस्था का संघारण किया. वहीं दूसरी तरफ किसी भी प्रकार के अवांछित तत्वों पर निगरानी रखने के लिए दो ड्रोन कैमरा व दो वीडियो कैमरा से लगातार नजर रखी जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है