9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीदे आजम कांफ्रेंस आयोजित, विधायक ने किया शुभारंभ

शहीदे आजम कांफ्रेंस आयोजित, विधायक ने किया शुभारंभ

मुरलीगंज.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भतखोरा बाजार के मदरसा अजीजिया कटैया टोला में तहफुजे नामू रिसालत व शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस का आयोजन गुरुवार किया गया, जिसका उद्घाटन विधायक सह पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने किया. पूर्व मंत्री ने कहा कि मनुवादी विचारधारा हमेशा से समाज में नफरत फैलाने का काम करती रही है. उन्होंने राजद प्रवक्ता सारिका पासवान के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी की आलोचना की. कहा कि देश की महिलाएं सदियों से अपमान व अन्याय का शिकार होती रही हैं. आज भी जब कोई महिला मुखर होकर अपनी बात रखती है, तो उस पर टिप्पणी की जाती है. अगर शासन-प्रशासन में थोड़ी भी ईमानदारी और संवेदनशीलता बची है, तो ऐसे तत्वों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिये. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार से किसी ठोस कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि सारिका पासवान का अपमान केवल एक महिला का नहीं है बल्कि संपूर्ण नारी शक्ति का अपमान है. राजद इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. मौके पर प्रमोद प्रभाकर साहिल सौरभ , देवकिशोर यादव मनोज मुखिया, सिंटू कुमार, मो अकरम, रमेश शर्मा, मो आलम, मौलाना मुस्लिम रजा, डॉ इरफान, प्रो चंद्रदीप, डॉ राकेश रोशन, सरपंच प्रतिनिधि अरशद आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel