सिंहेश्वर.
सिंहेश्वर.में बारिश होने से नाले का पानी लोगों के घरों व दुकानें घुस गया. इससे लोगों को परेशानी का सामान करना पड़ रहा है. दुर्गा चौक के पास सहदेव यादव के खाद दुकान में पानी घुस गया. वही भोला साह चावल दुकानदार के दुकान का कई पैकेट चावल पानी में भींगकर फुल गया. मो मंजुर के दुकान के आगे नाला के पानी के बहाव के कारण गढ्ढा बन गया है.एनएच 106 निर्माण कंपनी भी है जवाबदेह
लोगों ने कहा कि कई साल से
सिंहेश्वर में एनएच 106 का निर्माण हो रहा है, लेकिन अब तक सड़क का काम पूरा नहीं हो सका है. एनएच 106 के किनारे बने नाला सिंहेश्वरवासियों के कष्टों का सबसे बड़ा कारण बन गया है. आइएलएफएस के द्वारा नाला निर्माण के दौरान बीच- बीच में नाला नहीं बनाने से नाला के पानी के निकासी का मार्ग अवरूद्ध रहता है. इसके कारण नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया. जिडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है