मधेपुरा. नगर परिषद क्षेत्र में बिना निबंधन के प्राइवेट सेप्टिक टैंक वाहनों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है. इससे शहर की स्वच्छता व्यवस्था पर खतरा उत्पन्न हो गया है. इसको लेकर नगर परिषद ने सख्त रुख अपनाया है. नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कहा कि नगर क्षेत्र में संचालित सभी प्राइवेट सेप्टिक टैंक संचालकों के लिए नगर परिषद से निबंधन कराना अनिवार्य है. बिना निबंधन सेप्टिक टैंक का संचालन अवैध माना जाएगा एवं पकड़े जाने पर संबंधित संचालकों पर जुर्माना लगाया जायेगा. कई स्थानों से मिल रही शिकायतें उन्होंने बताया कि नगर परिषद को कई स्थानों से शिकायतें मिल रही हैं कि सेप्टिक टैंक की गंदगी का निस्तारण खुले स्थानों, खेतों एवं जल स्रोतों के आसपास किया जा रहा है. इससे न केवल पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, बल्कि आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि निबंधन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगर परिषद को यह जानकारी उपलब्ध रहेगी कि कौन-कौन से वाहन शहर में सेप्टिक टैंक की सफाई का कार्य कर रहे हैं. इससे वाहनों की नियमित निगरानी संभव होगी व गंदगी का निस्तारण केवल निर्धारित स्थलों पर ही सुनिश्चित किया जा सकेगा. चलाया जायेगा विशेष जांच अभियान नगर परिषद ने सभी सेप्टिक टैंक संचालकों से नगर परिषद कार्यालय में संपर्क कर निबंधन कराने की अपील की है. निर्धारित समय-सीमा के बाद नगर परिषद द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा. जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर जुर्माने के साथ वाहन जब्ती की कार्रवाई भी की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

