20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वरिष्ठ पत्रकार शंकर कुमार सुमन ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट से पारिवारिक विवाद का खुलासा

20 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे थे तथा सरस सलिल समेत कई प्रमुख अखबार एवं चैनलों में कार्य कर चुके थे.

मुरलीगंज. थाना क्षेत्र के जीतापुर वार्ड नंबर 10 निवासी एक न्यूज चैनल के जिला संवाददाता शंकर कुमार सुमन ने रविवार दोपहर करीब दो बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, इसमें पत्नी से पारिवारिक विवाद का जिक्र किया गया है. शंकर कुमार सुमन लंबे समय से पत्रकारिता जगत से जुड़े थे और जिले में उनकी पहचान एक वरिष्ठ पत्रकार के रूप में थी. वे करीब 20 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे थे तथा सरस सलिल समेत कई प्रमुख अखबार एवं चैनलों में कार्य कर चुके थे. पिछले 15 वर्षों से वे लगातार जी मीडिया से जुड़े हुए थे. इसके साथ ही वे नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष के पद पर रहते हुए पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ रहे थे. हाल ही में उन्हें संगठन का प्रदेश महासचिव बनाया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. एफएसएल टीम के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. पत्रकार की मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर जुट गये. स्थानीय पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया, इसे पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel