12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

जिले के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

मधेपुरा. जिले के स्थापना दिवस पर गुरुवार को सृजन दर्पण द्वारा विकास की ओर मधेपुरा के बढ़ते चरण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ ओमप्रकाश ओम ने की. संस्था के सचिव सह रंग निर्देशक विकास कुमार ने कहा कि 1981 से लगातार विकास की ओर अग्रसर मधेपुरा अपनी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के कारण सुगमता से सफर तय किया. विकास के लगभग मानक तत्व यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी विकास के बेहतरीन संस्थान यहां स्थापित हो चुके हैं. अब इन संसाधनों का समुचित उपयोग करके वर्तमान व आने वाली पीढ़ियों का एक बेहतर भविष्य बनाना, चिंतकों व मनीषियों का दायित्व है. संस्था अध्यक्ष डाॅ ओमप्रकाश ओम ने कहा कि मधेपुरा जिला बनने से पूर्व इसे गढ़ने में यहां के स्वप्नद्रष्टा दधिचियों ने दीर्धकालिक विकास की एक मजबूत नींव डाली, जिनकी चर्चा के बिना वर्तमान मधेपुरा को बेमानी होगी. संगोष्ठी का संचालन सृजन दर्पण के सदस्य विधा सागर ने किया. मौके पर संस्था सदस्य सौरभ सुमन, नीरज कुमार, दिलीप, सोनु, संतोष , बिमलेश, मुकेश, आनंद, सुचित, शिवजी, ज्योति, आरती, रंजना, शिल्पी, किरण, गुड़िया, सोनी, अर्पणा, किरण, मोना आदि मौजूद थे.

जिला स्थापना दिवस पर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मधेपुरा. जिले के स्थापना दिवस पर गुरुवार को बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो सईद अंसारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रश्मि कुमारी एवं निदेशक सामाजिक सुरक्षा यशस्वी कुमारी ने किया. कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक सह जिला कबड्डी संघ के संयोजक अरुण कुमार ने किया. संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि जिले स्थापना दिवस पर बालक-बालिका कबड्डी, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में खेल शिक्षक गौरी कुमार, अभिमन्यु कुमार, प्रिय रंजन कुमार, अनुज कुमार, जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार, रत्नेश कुमार, विनय कुमार सिंह व बंटीं कुमार ने अग्रणी भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें