बिहारीगंज. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सरकारी विद्यालयों में बच्चों, शिक्षकों व कर्मियों ने स्वच्छता संबंधी शपथ ली. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान स्वच्छता ही सेवा हथिऔधा पंचायत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जागरूकता रैली निकाली गयी. स्वच्छता से संबंधित बच्चों व शिक्षकों के बीच शपथ भी दिलायी गयी. गांव व मोहल्लों को स्वच्छ बनाने के लिए बच्चों को अलग-अलग डस्टबिन में कचरा रखने को प्रेरित किया गया. इसका उद्देश्य स्वच्छता संबंधित आदतों के विकास के लिए बच्चों को प्रेरित करना था, ताकि वे विद्यालय के साथ घर पर भी इससे संबंधित आदतों का पालन कर किया जाय. पंचायतों में वातावरण को स्वस्थ बनाने में योगदान कर सकें. मौके पर जिला सलाहकार मिल मिस डीआरडीए मो आशिफ जावेद, जिला सलाहकार गुड्डु कुमार, दीनानाथ साह, गोल्डन कुमार, सुमन कुमार, गजेंद्र राम, उर्मिलादेवी, डमी मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

