मधेपुरा. मध्य विद्यालय उदाकिशुनगंज (बालक) के प्रधानाध्यापक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज के संचालक कुमार संजय प्रताप को उनके पद से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने कार्यमुक्त कर दिया है. मालूम हो कि मध्य विद्यालय उदाकिशुनगंज (बालक) के प्रधानाध्यापक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज के संचालक कुमार संजय प्रताप के विरुद्ध कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की एक छात्रा ने आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाया है. आवेदन के आलोक में पांच सदस्यीय जांच टीम गठित कीह गयी. टीम ने जांच रिपोर्ट आठ मार्च को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान मधेपुरा को सौंप दिया. आठवीं की छात्रा ने लगाया है गंभीर आरोप डीपीओ स्थापना ने जांच रिपोर्ट के आलोक में 10 मार्च को स्पष्टीकरण के संबंध में पत्र जारी कर मध्य विद्यालय उदाकिशुनगंज (बालक) के प्रधानाध्यापक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज के संचालक कुमार संजय प्रताप को उनके पद से कार्यमुक्त कर दिया और तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया था. डीपीओ स्थापना ने स्पष्टीकरण के संबंध में लिखे पत्र में लिखा है कि कुमार संजय प्रताप के ऊपर वर्ग आठवीं कि एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाया है कि वर्ग में उपस्थित रहने के बाद भी उसकी उपस्थिति दर्ज नहीं की जाती है. इस बारे में पूछने पर कुमार संजय प्रताप के द्वारा छात्र डराया-धमकाया जाता है. जांच टीम को नहीं मिला छात्राओं के स्वास्थ्य जांच व आवागमन पंजी डीपीओ स्थापना के द्वारा जारी पत्र के अनुसार कुमार संजय प्रताप पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज की छात्राओं का सोते व नहाते हुए वीडियो बनाने का भी आरोप है. साथ ही कुमार संजय प्रताप कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज के छात्राओं का राशन भी अवरुद्ध करते हैं. टीम ने जांच के दौरान छात्राओं के स्वास्थ्य जांच संबंधी पंजी व आवागमन पंजी संधारित नहीं पाया गया. पत्र में कहा गया है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज में निर्धारित मानक से कम छात्राओं का उपस्थित होना, नामांकन नहीं लिया जाना, यह सब कुमार संजय प्रताप की स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है. संजय पर लगे आरोपों पर किया पदमुक्त संजय द्वारा उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना, कृत मनमानेपन, लापरवाही व कार्य के प्रति उदासीनता को परिलक्षित करता है. जिसके बाद डीपीओ स्थापना द्वारा कुमार संजय प्रताप को आदेश दिया गया है कि जांच पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करें, अन्यथा कुमार संजय प्रताप के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी. साथ ही यह भी कहा गया है कि कुमार संजय प्रताप के विरुद्ध आरोपों की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें मध्य विद्यालय उदाकिशुनगंज बालक के प्रधानाध्यापक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज के संचालक पद से कार्य मुक्त किया जाता है. वरीय शिक्षिका कुमारी शोभा साहू को मिला दोनों विद्यालय का प्रभार डीपीओ स्थापना के निर्देश पर पत्र प्राप्ति के बाद कुमार संजय प्रताप ने मध्य विद्यालय उदाकिशुनगंज बालक की वरीय शिक्षिका कुमारी शोभा साहू को मध्य विद्यालय उदाकिशुनगंज बालक के प्रधानाध्यापक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज के संचालक का संपूर्ण प्रभार हस्तगत करा दिया है. वहीं बीईओ ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज की वार्डन प्रतिमा कुमारी को 12 मार्च को पत्र जारी कर अवगत करवाया है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज का संपूर्ण प्रभार, मध्य विद्यालय उदाकिशुनगंज बालक की नई प्रभारी शोभा साहू को हस्तगत करवा दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

