18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्धजन पेंशन योजना से बुजुर्गों का बढ़ेगा मान: बीडीओ

वृद्धजन पेंशन योजना से बुजुर्गों का बढ़ेगा मान: बीडीओ

प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर पेंशन लाभुकों को दी गयी जानकारी उदाकिशुनगंज. सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित के उपस्थिति में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जहां सीएम नीतीश कुमार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाभुक जुड़े थे. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में 19 हजार 918 पेंशनधारियों के खाते में पैसे डाले गये हैं. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पहली बार नई दर से पेंशन राशि के सीधे अंतरण को चिह्नित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार विकलांगता पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना के कुल छह तरह के पेंशनधारियों के लाभुकों के बीच आज बढ़ी हुई राशि स्थांतरण की गयी है. इससे वृद्धजन पेंशन योजना से बुजुर्गों का बढ़ेगा मान. उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ सभी ग्राम पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. वही मौजूद दर्जनों लाभुकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पहले चार सौ रुपये हमलोगों को मिलते थे. अब 11 सौ मिलेंगे, ये सुखद एहसास है. लाभुक आशा देवी ने कहा कि अब बच्चों के सामने अब हमें हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा, दवाई का खर्च व अन्य खर्च के लिए मुझे सरकार ने 11 सौ दे रही है. इससे मैं खुश हूं. वही राधा देवी ने कहा कि सरकार का यह प्रयास अच्छा है. रुपया बढ़ाने पर हम सबको खुशी है. मौके पर प्रखंड कार्यालय के ऑपरेटर अखिलेश कुमार, रंजित कुमार, राजेंद्र शर्मा, जनार्दन साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel