मधेपुरा.
वाम युवा संगठन एआइवाइएफ के जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने 22 मार्च से बेतिया में होने वाले संगठन के राज्य सम्मेलन से पहले संगठन के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. राज्य नेतृत्व से संगठन संचालन में खुद की असमर्थता के कारणों पर चर्चा के उपरांत राज्य सचिव व अध्यक्ष को लिखे पत्र में जिला संयोजक ने संगठन छोड़ने के पीछे का कारण संगठन संचालन में खुद को फिट नहीं महसूस करने के साथ-साथ निजी कारणों का हवाला दिया है. एआइवाइएफ के प्राथमिक सदस्यता व जिला संयोजक से इस्तीफा देने के बाद राठौर ने कहा कि संगठन छोड़ने के बाद भी सामाजिक जनहित के मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

