मधेपुरा . रबी मौसम 2024-25 में उर्वरक का वितरण सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर हो, इसके लिए रबी मौसम में अद्यतन 737 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जा चुकी है, जिसमें 48 प्रतिष्ठानों में अनियमितता मिली, जिसके आलोक में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी. तीन उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर दिया. 23 उर्वरक लाइसेंस निलंबित किया गया. वहीं 48 प्रतिष्ठानों के संचालकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. आगामी तीन से चार दिनों के अंदर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक का रैक आने की सूचना है. जिले में उर्वरक की कमी नहीं है. सभी प्रखंडों में मांग के अनुरूप उर्वरक उपलब्ध है. दूरभाष या अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायत का त्वरित गति से निष्पादन किया जा रहा है एवं सभी प्रतिष्ठानों के नियमित जांच के लिए अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत स्तर पर सभी संबंधितों को निदेशित किया गया है. जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम में कुल 17 शिकायत प्राप्त हुए हैं, जिसके आलोक में 17 का निष्पादन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

