घैलाढ़. प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मध्य विद्यालय प्रांगण में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एसके सौरभ के नेतृत्व में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी शाहनवाज आलम शामिल हुए. मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि विचारधारा को मजबूती से मीडिया में रखने की आवश्यकता है. हमारी वैचारिक लड़ाई के लिए हमें नैतिक रूप से सुदृढ़ और व्यवस्थित ढंग से भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करना है. बिहार में डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. केंद्र में मोदी सरकार केवल हवा बाजी कर रही है, जबकि आम जनता शोषण का शिकार हो रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जनता को झूठी व भ्रामक जानकारी देकर गुमराह कर रही है. हमें समझना होगा कि हमारी चुक कहां हो रही है. यहां के लोग अपने नेताओं और उनके परिवार के बारे में सोचते हैं, लेकिन अपने बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं करते हैं. हमें इस मानसिकता को बदलना होगा व आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचना होगा. उन्होंने कहा कि हमें डटकर कांग्रेस के विचारधारा को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है कहा कि समाज के शोषित एवं पिछड़े वर्ग के लिए हमें मीडिया के माध्यम से आवाज बुलंद करनी होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चलायी जा रही, जन संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य को आम जनमानस के बीच पहुंचाने व अधिक से अधिक लोगों के समर्थन मैं पार्टी के विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है