मधेपुरा.
जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने गुरुवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक की. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ मौसम में लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त बीज का वितरण दो दिनों के अंदर पूर्ण कर लिया जायेगा. जिले के 275 राजस्व ग्राम में फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य चल रहा है. डीएम ने फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य ससमय करने का निर्देश दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि टीम गठित कर उर्वरक की जांच करें. उर्वरक व बीज की निर्धारित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत सेल्फ रजिस्ट्रेशन कार्य में गति लाने का निर्देश दिया.डीएम ने आत्मा, उद्यान, मत्स्य, गव्य व पशुपालन से संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारियों को योजनाओं का कार्य ससमय पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया. वहीं चौड़ विकास योजना अंतर्गत किसानों से आवेदन सृजित कर लक्ष्य को जल्द-से-जल्द पूर्ण कर लिया जाय. डीएम ने वर्तमान वर्षापात को देखते हुए कृषकों को डीजल अनुदान देने का निर्णय लिया जायेगा. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक निदेशक, रसायन, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा/उदाकिशुनगंज व सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

