कुमारखंड.
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभा भवन में सोमवार को कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष संजय कुमार गांधी ने की. बैठक में अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, बिजली सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया गया. मौके पर सदस्यों ने आरटीपीएस काउंटर पर धांधली समेत बीसीओ के लगातार दो बैठक से अनुपस्थित रहने पर प्रश्न उठाया गया.बैठक में रामनगर महेश पंचायत स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के भवन की जर्जर स्थिति व विद्यालय के आगे व परिसर में जलजमाव को लेकर भी चिंता जतायी गयी. सदस्यों ने इसे गंभीर हादसे का संकेत बताया व शीघ्र ही मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की. इसके साथ ही अंचल कार्यालय में दलालों की भूमिका पर नाराजगी व्यक्त करते हुये दाखिल-खारिज, परिमार्जन जैसे कार्यों में कर्मचारियों व उनके दलालों द्वारा पैसे की मांग किये जाने की शिकायत सामने आयी. इस पर समिति ने संबंधित पदाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की. सदस्यों ने पशु में फैल रहे बीमारियों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने की बात कही गयी. मौके पर बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा भोला दास, एमओ रूपेश कुमार,कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी वरुण कुमार, बीईओ किशोर भाष्कर, प्रमुख प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार सिंह,बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजीव रंजन,सदस्य प्रमोद यादव मो.इस्लाम,गुलाब चंद मल्लाह,संदीप सिंह,किरण कुमारी,विनोद मंडल, गौतम राणा,सपना कुमारी,जवाहर यादव,दिनेश साह,गणेश कुमार,संतोष कुमार यादव,विनय साह,लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

