मधेपुरा. मद्यनिषेध विभाग ने थाना क्षेत्र महेशुआ वार्ड नंबर 13 में छापेमारी कर पांच लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर सुभाष राय के विरुद्ध फरार अभियाेग दर्ज किया गया. वहीं मुरलीगंज क्षेत्र के तमौट परसा वार्ड नंबर नौ में छापेमारी कर दो लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर संजीव कुमार को गिरफ्तार किया. वहीं कार्तिक चौक वार्ड नंबर 15 में छापेमारी कर पांच लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर पप्पू राम को गिरफ्तार किया. वहीं बिहारीगंज क्षेत्र के हथिऔंधा रेलवे ढाला के पास छापेमारी कर दो पहिया वाहन सहित 15 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर शंकर चौधरी व रीतीलाल ऋषिदेव को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

