ग्वालपाड़ा . रामनवमी पर्व को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी. सार्वजनिक धर्मशाला से निकल कर पंचवटी हनुमान,थाना चौक, बस स्टैंड होते हुए नौहर लक्ष्मीनारायण मंदिर, त्रिलोकी स्थान, दक्षिणेश्वर काली मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए पुनः धर्मशाला पहुंची. शोभायात्रा को लेकर लोगों में उत्साह था. वहीं ढोल, नागारे की धुन पर राम भक्त नाचते, थिरकते जय श्रीराम के नारे से भक्तिमय माहौल बनाते रहे. शोभायात्रा में महिलाएं भी हिस्सा लेकर भगवान राम का जयकारा लगा रहे थे. रथ पर सवार भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता आदि का रूप धारण किए हुए बच्चे लोगों का मन मोह लिया. शोभायात्रा में मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, समिति सदस्य नीलम देवी, चंदेश्वरी प्रसाद यादव, डॉ मनोज कुमार, समिति टुनटुन साह, उप मुखिया प्रतिनिधि शत्रुघ्न स्वर्णकार, सरपंच प्रतिनिधि रोहित नंदन, लालबहादुर, बिनोद कुमार साह, बंटी, सुनील गुप्ता, रंजिश कुमार, मंगल, दीपक, सूरज आदि शामिल थे. नौहर में शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों किया स्वागत जय श्रीराम जय श्रीराम का जय घोष करते हुए जैसे ही राम भक्त नौहर दक्षिणेश्वर काली स्थान पहुंचा कि ग्रामीण युवक उज्ज्वल सूरज, अजित, मारुति, सुशांत चम्पू, काली, शिवम फस्ट, शिवम सेकेंड, सहित सभी लोगों ने फूल, माला से स्वागत किया. वहीं शोभायात्रा को लेकर एसडीपीओ अविनाश कुमार, बीडीओ परमानंद पंडित, सीओ देवकृष्ण कामत, ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष रबी कुमार पासवान, अरार थानाध्यक्ष विकाश कुमार एसआइ सुनील कुमार यादव, शिव कुमार यादव, मुकुंद कुमार, एएसआइ धीरज कुमार आदि सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है