मधेपुरा. आरएसएस इस वर्ष विजयादशमी पर अपने 100 वर्ष पूरे कर रहा है. इस अवसर पर आलमनगर प्रखंड के नगर पंचायत स्थित महर्षि दधीचि विद्यालय परिसर में स्वयंसेवकों के साथ बैठक आयोजित की गयी. इसमें प्रांत सह कार्यवाह जीवन ने भारत माता एवं डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि विजयादशमी के अवसर पर संघ के सौ वर्ष पूरे होने पर समारोह का आयोजन किया जाना है. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बैठक में शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए सदस्यों को कार्य विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर मार्गदर्शन दिया गया. प्रांत सह कार्यवाह ने कहा कि शताब्दी वर्ष के दौरान सभी जिलों, मंडलों एवं प्रखंडों में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा में भाग लेने के लिए सभी लोग तैयारी करें. कार्यक्रमों की श्रृंखला में घर-घर संपर्क, हिंदू सम्मेलन, नागरिक संगोष्ठी एवं सामाजिक समरसता कार्यक्रम शामिल हैं. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य राष्ट्रवाद की भावना जागृत करना तथा संघ के हिंदुत्व संबंधी विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रत्येक मंडल में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी में सभी जुट जाएं. बैठक में संघ के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने महोत्सव के आयोजन, शोभायात्रा की तिथि एवं मार्ग, गणवेश की व्यवस्था, हिंदू सम्मेलन एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि इस बार संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर विजयादशमी उत्सव भव्य एवं अनुशासित तरीके से मनाया जाएगा. मधेपुरा जिला सह कार्यवाह रिंकू सिंह ने बताया कि इस बार विजयादशमी उत्सव पर संघ के सौ वर्ष पूरे हो जाएंगे. इसलिए इस बार का विजयादशमी उत्सव हम स्वयंसेवकों के लिए गौरव का अवसर है. प्रत्येक वर्ष उत्सव के माध्यम से संघ के स्थापना दिवस पर विजयादशमी उत्सव मनाया जाता है. लेकिन इस बार यह संगठनात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. समाज में राष्ट्रवाद एवं अनुशासन का संदेश देने का भी अवसर है. इसे ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी विशेष कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. बैठक में जयनारायण दास, दुर्गेश सिंह, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मंत्री इंदुशेखर सिंह, रवि जयसवाल, शियाशरण साह, रवि हरनाथका, पंकज चौधरी, मुकुंद सिंह, धर्मवीर दास, संतोष गुप्ता, अतुल कुमार, रूपेश कुमार, मृत्युंजय कुमार सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

