10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौसा की बेटी प्रज्ञा भारती भारतीय बॉल बैडमिंटन के लिए चयनित

चौसा की बेटी प्रज्ञा भारती भारतीय बॉल बैडमिंटन के लिए चयनित

चौसा. एशियन बॉल बैडमिंटन महासंघ के तत्वावधान में भारतीय बाॅल बैडमिंटन महासंघ व बिहार बॉल बैडमिंटन संघ ने बीएन क्लब रामनगरी, आशियाना पटना में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाली साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम में बिहार के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. महिला वर्ग में चयनित हुई दो में से एक चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के टपुआ टोला वार्ड नंबर 12 निवासी शिक्षक राजेंद्र प्रसाद मंडल/शिक्षिका शीला कुमारी की पुत्री प्रज्ञा भारती का नाम भी शामिल है. राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि गत आठ नवंबर को नई दिल्ली में संपन्न हुये भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम के चयन के लिए आयोजित चयन प्रातियोगिता व पूर्व के सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में किये गये प्रदर्शन के आधार पर बिहार के तीनों खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इधर, बॉल बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव वाई राजा राव के पत्र हवाले से बताया कि बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि भारतीय पुरुष टीम में शामिल मधेपुरा के दीपक प्रकाश रंजन बैंक पोजीशन, जबकि महिला टीम में शामिल वैशाली की साक्षी कुमारी व चौसा प्रखंड की प्रज्ञा भारती फ्रंट पोजीशन को संभालेंगी. भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम में चयनित होने पर भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र, अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, कोषाध्यक्ष दिव्य प्रियदर्शी, अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी को संजय कुमार सुमन, जवाहर चौधरी, सत्यप्रकाश गुप्ता उर्फ विदुर, मनोज शर्मा, अभिनंदन कुमार मंडल, महेश कुमार मुरारी, अरुण कुमार मंडल, मदन कुमार मंडल, फेकन मंडल आदि ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel