उदाकिशुनगंज. प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को नामित किया है. प्रखंड के अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप मंडल, उपाध्यक्ष पद के लिए हरिलाल मंडल, सदस्य पद के कलाधर राय, दिलीप मेहता, राज कुमार साह, मो अरसद अंसारी, ज्योति मिश्रा, अरविन्द महतो, बादल कुमार, राजीव सिंह, ब्रजेश मंडल, अजीत सिंह, प्रतीक सिंह, तपेश ऋषिदेव, नागेश्वर मेहता को नामित किया है. बताया गया है कि शेष रिक्तियों का मनोनयन बाद में किया जायेगा. मालूम हो कि बीडीओ इस समिति के सचिव मनोनीत किये जाते हैं, जबकि सांसद, विधायक, अनुमंडल स्तरीय तकनीकी व प्रशासनिक विभाग के अधिकारी, सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, पंचायत समिति के अध्यक्ष समेत अंचलाधिकारी पदेन सदस्य होते हैं. यह समिति विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि सभी कार्य समयबद्ध और सही तरीके से पूरे हों. समिति का मुख्य उद्देश्य उदाकिशुनगंज प्रखंड में सरकारी योजनाओं का सही ढंग से कार्यान्वयन करना है, ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट न हो. यह समिति विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा, प्रगति की निगरानी और उनकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगी. सदस्य और अन्य अधिकारियों की भूमिका समिति के सदस्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों के रूप में कार्य करेंगे और स्थानीय मुद्दों के समाधान के लिए अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं को उठाएंगे. समिति का गठन स्थानीय प्रशासन को मजबूत करने, सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रगति की निगरानी में मदद करेगा. यह कदम डुमरांव प्रखंड में विकास कार्यों को तेज करने और नागरिकों को योजनाओं का सही लाभ देने के लिए उठाया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है