घैलाढ़.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर पंचायत के बाली गांव वार्ड संख्या एक में ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. इसके कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है. इसके कारण बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी गर्मी व उमस से बेहाल हैं.ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत या बदलने की व्यवस्था नहीं की गयी, तो वे सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.ग्रामीण शत्रुघन यादव, सुमेर यादव, गोविंद कुमार, सरोज कुमार यादव, विनीत कुमार, देवानंद चौधरी, ओमप्रकाश कुमार, पीयूष कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार, सोनू कुमार आदि ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से खराब ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त करवाने की मांग की है.
वही इस संबंध में बिजली विभाग के अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि खराब ट्रांसफॉर्मर की जानकारी मिली है. जल्द ही ठीक कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

