उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी थाना के मुख्य बाजार वार्ड संख्या चार के मो आजाद आलम का अपहृत पुत्र 11 वर्षीय मो खालिद को पुलिस ने पांच घंटे बरामद कर लिया. बालक की बरामदगी बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर से हुई. इस मामले में षड्यंत्रकारी चाचा मो दाउद व उनके पुत्र मो इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपित (अपहरणकर्ता) भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि बचे आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी. बालक का अपहरण 10 जुलाई को पुरैनी के निजी शिक्षण संस्थान से घर आने के दौरान कर लिया गया है. उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि 10 जुलाई को सूचना मिली की पुरैनी बाजार स्थित वार्ड संख्या चार निवासी मो आजाद उर्फ आजाद आलम के पुत्र मो खालिद का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है.बरामद बालक ने पुलिस को बताया कि उसके ही चाचा ने बहला फुसलाकर कर चौसा जाने वाली बस में बैठाया. फिर नवगछिया रेलवे स्टेशन पर लेकर चला गया. वहां से ट्रेन में बैठाकर अन्यत्र लेकर चले गये. जब देर तक बालक घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन शुरू की. अपहरण की शंका जताते हुए परिजनों ने थान्रे में मामला दर्ज कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में बालक की सकुशल बरामदगी के लिए टीम गठित की. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपितों के स्वीकारोयुक्ति बयान के आधार पर अपहृत बालक मो खालिद को बरौनी जंक्शन से सकुशल बरामद किया गया. उक्त घटना के संदर्भ में अपहृत बालक के पिता मो आजाद उर्फ आजाद आलम के द्वारा पुरैनी थाना में मामला दर्ज कराया गया था. मामले के षड्यंत्रकर्ता मो इमरान व मो दाऊद (पिता – पुत्र) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्हाेंने कहा कि फिरौती जैसी कोई बात सामने नहीं आया है. अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है. उन्होंने बताया कि घटना की रात ही बालक को बरामद कर लिया गया. इस ऑपरेशन में पुलिस को पांच घंटे का वक्त लगा. कार्रवाई अभियान में थानाध्यक्ष पुरैनी राघव शरण, दारोगा शंभू कुमार, डीआईयू मधेपुरा, थाना के पुलिस पदाधिकारी, कर्मी व चौकीदार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

