उदाकिशुनगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत बराही गांव से पुलिस ने प्रतिबंधित 150 बोतल कप सिरप बरामद किया. इस दौरान तस्कर फरार हो गया है. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बराही आनंदपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित बराही गांव के स्वर्गीय विशेश्वर राय के पुत्र नीतीश कुमार प्रतिबंधित कप सिरप का तस्करी करता है. सूचना के आधार पर दारोगा राजेश कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ बराही गांव पहुंचकर उसके घर से प्रतिबंधित 150 बोतल कप सिरप बरामद किया. जबकि तस्कर नीतीश कुमार फरार हो गया. थानाध्यक्ष सुधाकर ने बताया कि प्रतिबंधित कप सिरप तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

