शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण व पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने को लेकर पुलिस आब्जर्वर आइटीएस पी प्रकाश ने बुधवार को शंकरपुर थाना क्षेत्र के मतदान केंद्र, चेकपोस्ट आदि का निरीक्षण किया. सारी व्यवस्थाएं पुलिस पदाधिकारियों को दुरुस्त करने की हिदायत दी. इस क्रम में उन्होंने थाना क्षेत्र में पड़नेवाले संवेदनशील बूथ सोनवर्षा, मौजमा, परसा, जीतपुर सहित विभिन्न मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत आवश्यकताओं का जायजा लिया, ताकि विधानसभा चुनाव के दिन मतदाताओं को किसी तरह की कठिनाई न हो व वे शांत व सुरक्षित वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गाढ़ा चौक स्थित पुलिस चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया. मौके पर पुलिस आब्जर्वर ने सीमा पर व जिले की सीमा से बाहर जानेवाले वाहनों पर कड़ी निगरानी करने को कहा तथा किसी भी वाहन को बिना जांच के आगे नहीं जाने देने का निर्देश दिया. चेकपोस्ट का निरीक्षण के दौरान देखा गया कि आने जाने वाले गाड़ी का इंट्री नहीं किया जा रहा था. इस पर आब्जर्वर ने तुरंत इंट्री शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही स्पष्टीकरण पूछने का भी बात कही गयी. इस दौरान बीडीओ तेज प्रताप त्यागी, थानाध्यक्ष राजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

