आलमनगर.
पुलिस ने अपराध की योजना बनाते एक अपराधी को कट्टा के साथ रविवार को पकड़ा. वहीं दो व्यक्ति फरार हो गया. थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान सूचना मिली कि अखरी चौक से खुरहान जाने वाली सडक पर तीन व्यक्ति हथियार से लैस होकर किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से बैठा है. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ जब पहुंचा तो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से सबीन कुमार पिता सुलेन मुनी बदीया बासा वार्ड तीन थाना उदाकिशुनगंज के पास कट्टा के साथ पकड़ा. दो व्यक्ति भाग गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

