ग्वालपाड़ा.
थाना क्षेत्र में बुधवार की रात विभिन्न मामलों में फरार चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपित में मंटुन पासवान निवासी रामगंज वार्ड नंबर नौ, वरुण पासवा रामगंज वार्ड नंबर नौ, संजीव साह निवासी रामगंज वार्ड नंबर नौ, राज किशोर सिंह निवासी बाड़ा वार्ड नंबर सात शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त के विरुद्ध लंबे समय से न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. वारंट जारी रहने के बावजूद अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था, जिसे मंगलवार की रात छापेमारी कर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने सहयोगियों की मदद से गिरफ्तार किया. यह जानकारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

