घैलाढ़ . परमानंदपुर थाना पुलिस ने रामनवमी को लेकर शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया, जिसका नेतृत्व परमानंदपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने सड़क पर यत्र तत्र खड़ी वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क किनारे यत्र तत्र वाहन न लगाएं.अन्यथा वाहन को जब्त कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा वरीय पदाधिकारी के आदेश है कि क्षेत्र में बिना हेलमेट वाइक पर तीन व्यक्ति सवार को देखते ही गाड़ी को थाना में लगावे. साथ ही आमलोगों के बीच सामाजिक सौहार्द के साथ रामनवमी मनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है