14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जान जोखिम डालकर फाटक पार करते हैं लोग, रेलवे का नहीं है कोई ध्यान

जान जोखिम डालकर फाटक पार करते हैं लोग, रेलवे का नहीं है कोई ध्यान

मधेपुरा-सुखासन रोड स्थित रेलवे समपार पर ढाला गिरते ही लगता है जाम पैदल राहगीर, साइकिल सवार और बाइकर्स नीचे से निकल होते है पार प्रतिनिधि, मधेपुरा शहर में रेलवे समपार फाटक बंद रहने के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर ढाला पार करते हैं. शहर में दो रेलवे क्रॉसिंग बना है. कर्पूरी चौक के पास रेलवे समपार फाटक व्यस्त रहने के बावजूद मालगाड़ी की शंटिंग इसी ढाला से होता है. इस कारण दिन में कई बार इसे बंद करना पड़ता है. मालगाड़ी को शंटिंग करने में कम से कम आधे घंटे का समय लगता है. रेलवे प्रशासन की उदासीनता से समपार फाटक के बंद रहने के बाद भी लोग अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए मारामारी करते हैं. इस दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. रेलवे प्रशासन समय रहते ध्यान नहीं देती है तो एक बड़ी घटना घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. ज्ञात हो कि पूर्व में रेलवे ढाला के समीप समपार फाटक के पास पुलिस बलों की तैनाती नहीं रहने के कारण घटना घटित हो चुकी है. फिर भी रेलवे प्रशासन सजग नहीं हो रही है. कभी भी हो सकता है हादसा रेलवे का बैरियर गिरते ही मधेपुरा-सुखासन रोड के बीच रेलवे ढाला बंद रहने से बाइक और चार पहिया वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है. उमस भरी गर्मी में आधे घंटे तक इंतजार करना लोगों के लिए दुखदायी बन जाता है. इसी क्रम में बाइक और साइकिल सवार के साथ पैदल राहगीर रेलवे फाटक के नीचे से पार होने लगते हैं. पैसेंजर ट्रेन या मालगाड़ी या फिर इंजन जब पीछे वापस आती है, तो लोगों को पता भी नहीं चल पाता है. ऐसे में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. पार कर ट्रैक पर खड़े रहते हैं लोग मंगलवार को आधे घंटे से मालगाड़ी का इंजन इधर से उधर कर रहा था. लोग समपार फाटक को पार कर रेलवे ट्रैक के बीच में खड़े थे. मालगाड़ी का इंजन के मुरलीगंज की ओर बढ़ने पर लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. सममार फाटक बंद रहने के बाद भी फाटक के नीचे व बगल से किसी तरह अपने बाइक व साइकिल लेकर पार करने लगे. जिसे देख पैदल बूढ़े लोग, महिलाएं व बच्चे भी फाटक के नीचे से निकलने लगे. इस क्रम में वह इंजन पुनः वापस दौरम मधेपुरा स्टेशन की ओर आ गयी. जो बाइक व साइकिल चालक या पैदल राहगीर फाटक के दूसरी तरफ नहीं जा पाये, वे लोग ट्रैक के बीच में खड़े हो गये. इसके कारण लोग परेशान हो गये. समपार पाटक बंद रहने के बावजूद बाइक और साइकिल लेकर रोड क्रॉस करने में होने वाली जोखिम को लेकर लोगों में जागरूकता की जरूरत है. जागरूकता के लिए रेलवे विभाग द्वारा खासकर व्यस्त फाटक के आसपास रेलवे पुलिस तैनात करने के साथ वहां बैनर पोस्टर लगाने की जरूरत है. रेल पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाने की भी जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel