चौसा. भटगामा जीरोमाइल सड़क किनारे कहीं भी यात्री शेड नहीं है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है. यात्री खुले आसमान के नीचे खड़े होकर वाहनों का इंतजार करते हैं. राहुल कुमार यादव, राकेश सिंह, धनंजय कुमार, अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चौसा प्रखंड अंतर्गत भटगामा जीरोमाइल के पास यात्री शेड व शौचालय नहीं रहने से राहगीरों को काफी परेशानी होती है. इस सड़क पर दिन-रात हजारों वाहनों का परिचालन होता है. उक्त सड़क पर सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, खगड़िया, नवगछिया व झारखंड समेत विभिन्न जगहों पर जाने के लिए राहगीर प्रतिदिन बस व ऑटो के इंतजार में खड़े रहते हैं. खासकर दिन में बैठने व शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से महिला यात्रियों को परेशानी हो रही है. यात्रियों को पानी पीने के लिए स्थानीय लोगों के पास जाना पड़ता है. लोगों ने जिला प्रशासन से भटगामा चौक के पास यात्री शेड व शौचालय निर्माण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

