सिंहेश्वर .
21 से 27 अप्रैल तक सिंहेश्वर मेला ग्राउंड में शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा. इसको लेकर मंगलवार को रामजानकी ठाकुरबाड़ी में मुखिया संघ अध्यक्ष सह सुखासन मुखिया किशोर कुमार पप्पू की अध्यक्षता में बैठक हुई. कथा के विधि व्यवस्था के लिए गौरी शंकर समिति व स्थानीय लोगों के बीच चर्चा की गयी. इस कथा में बड़ी संख्या में कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विधि व्यवस्था, सुरक्षा, भंडारा, ट्रैफिक व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के ठहराव, पानी आदि पर चर्चा की गयी. गौरीशंकर समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जयसवाल और सचिव पवन चौधरी ने बताया कि लगभग 50 एकड़ में श्रद्धालुओं के लिए पंडाल बनाया जायेगा. इसमें मवेशी हाट और मेला ग्राउंड में एक हैंगर, दो डुम पंडाल और पाइप पंडाल की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ- साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए टीपी कॉलेज, मधेपुरा कॉलेज से एनसीसी कैडेट, और विभिन्न संस्था के स्वयं सेवकों मौजूद रहेंगे.निगरानी के लिए लगाया जायेगा सीसीटीवी कैमरा
वही श्रद्धालुओं की आवागमन को देखते हुये सभी प्रमुख स्थल पर पर्याप्त शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. किसी तरह की अवागमन की परेशानी नहीं हो उसको देखते हुये सिंहेश्वर नगर पंचायत के सभी तरफ से आने वाले प्रवेश मार्ग पर कई एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. वही कथा स्थल के सबसे नजदीक में ही पुज्य कथा सम्राट प्रदीप मिश्रा के ठहराव और सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. मौके पर गौरीशंकर समिति के कोषाध्यक्ष अनुराग चौधरी, उपसचिव सुनील ठाकुर, उपाध्यक्ष कलानंद ठाकुर और सुजीत ठाकुर सदस्य अमित गुप्ता, अभिषेक शर्मा सहित घनश्याम चौधरी, मुखिया सुखासन सह मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू, प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन समिति के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल, रूपेश कुमार रूपक, संजय गुप्ता, दीपक अग्रवाल, प्रमोद चौधरी, उमानंद ठाकुर, भास्कर कुमार निखिल, गोपाल भगत, अशोक भगत, बादल भगत, हरिओम, बबलू भगत, विनय रमानी, सदानंद चौधरी, जवाहर सिंह, शंकर चौधरी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

