12 नवंबर तक 86 एमटी धान की हुई खरीद
ग्वालपाड़ा.
प्रखंड के 12 पैक्सों में मात्र दो पैक्सों में ही धान खरीद शुरू हुई. बीसीओ दिनेश कुमार ने बताया कि टेमाभेला, खोखसी, पीरनगर, बिसवाड़ी, सरौनी, पैक्स के डिफॉल्टर रहने के कारण धान खरीद शुरू नहीं हुई है. वहीं झिटकिया व ग्वालपाड़ा पैक्स में धान की खरीदारी शुरू हुई है. धान खरीद के लिए एक नवंबर से 15 फरवरी तक तिथि निर्धारित है. सरकारी निर्धारित समर्थन मूल्य ए ग्रेड धान प्रति क्विंटल 2389 व समान्य धान प्रति क्विंटल 2369 रुपये है. बीसीओ ने बताया कि अभी तक 86 एमटी धान की खरीद हो चुकी है. बांकी बचे पैक्सों में जल्द ही धान खरीद की शुरू होगी. वैसे बिलंब होने से किसानों की परेशानी बढ़ रही है. किसान अपनी अगले फसल की खेती करने के लिए ओने-पौने कीमत में धान बेचने के लिए लाचार हैं. झलाड़ी पैक्स अध्यक्ष केशव कुमार ने बताया कि झलारी पैक्स में अभी तक लगभग 800 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

