आलमनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल फोरसाही चौक पर अज्ञात वाहन के धक्के से सोमवार की रात्रि एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि रात लगभग 11 बजे अज्ञात वाहन धक्का मार दिया. इससे फोरसाही निवासी पुरण पोद्दार पिता स्व मुखलाल पोद्दार जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आलमनगर ले गया, जहां से चिकित्सकों ने मधेपुरा रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

