उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को बदमाशों ने पति-पत्नी के ऊपर मिर्ची का पाउडर छिड़कर एक लाख रुपये छीन लिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बराही आनंदपुरा गांव निवासी 25 वर्षीय काजल कुमारी पति संतोष कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक बिहारीगंज शाखा से डेढ़ लाख रुपये निकालकर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान जेल चौक व हनुमान मंदिर के बीच बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मिर्ची का पाउडर छिड़कर काजल कुमारी के हाथ से पर्स को छिनकर फरार हो गया. पीड़ित ने बताया कि पर्स में एक लाख रुपये, पासबुक व आधार कार्ड था, जबकि 50 हजार रुपये पॉकेट में था. मिर्च पाउडर छिड़कने से घायल पति-पत्नी को स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

