ग्वालपाड़ा. ग्वालपाड़ा प्रखंड व अरार थाना क्षेत्र अंतर्गत टेमाभेला पंचायत के पड़ोकिया गांव में सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लेने का मामला सामने आया है. इसको लेकर टेमाभेला पंचायत के मुखिया विजय कुमार विमल ने सीओ व अरार थाना को आवेदन दिया है. मुखिया ने बताया कि पड़ोकिया गांव निवासी प्रभाष राम, शंभू राम पिता महेंद्र राम, जोगिंदर राम पिता त्रिवेणी राम सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर लिया है. मुखिया ने सीओ से सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की मांग की है. सोमवार की अतिक्रमित भूमि की जांच के लिए अधिकारी पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

