18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का हुआ विलय

उत्तर व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का हुआ विलय

शाखा प्रबंधक ने कहा ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और डिजिटल सेवाएं मजबूत होगी

चौसा.

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के साथ विलय होकर अब बिहार ग्रामीण बैंक बन गया है. इस विलय से यह बिहार का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक बन गया है. यह पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा प्रायोजित है. इसकी जानकारी बिहार ग्रामीण बैंक चौसा के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार जायसवाल ने दी. उन्होंने कहा कि इस एकीकरण का उद्देश्य ग्रामीण बैंकिंग प्रणाली को मजबूत करना और वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ाना है. एक राज्य-एक ग्रामीण बैंक की नीति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को सुदृढ़ करना, वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ाना व संचालन को सरल बनाना है. इससे ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी एवं डिजिटल सेवाएं मजबूत होंगी. उन्होंने कहा कि बिहार ग्रामीण बैंक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं सुगमता से पहुंचायी जा सकेगी. उन्होंने बताया कि बैंक के समावेशन से बैंक को मजबूत करने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि बैंक के समावेशन से किसान, महिला, स्वयं सहायता ग्रुप, जीविका दीदियों के आर्थिक उन्नयन में मदद मिलेगी. ऋण व जमा का लक्ष्य बैंक तय समय-सीमा में पूरा कर सकेगी. कर्ज के पोर्टफोलियो को अधिक विकेंद्रीकृत किया जा सकेगा. इसके अलावा ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सकेगी. उन्होंने बताया अब बिहार ग्रामीण बैंक अन्य राष्ट्रीय बैंकों की तरह काम करेगा. इस एकीकरण के पश्चात ग्रामीण बैंक में यूपीआइ, गूगलपे, फोन-पे जैसी डिजिटल सुविधाएं ग्राहक को आसानी से प्राप्त होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel