10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्धा की हत्या मामले में 24 घंटे बाद भी मामला दर्ज नहीं

वृद्धा की हत्या मामले में 24 घंटे बाद भी मामला दर्ज नहीं

उदाकिशुनगंज.

उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रामपुर खोरा बिन्दटोली गांव वार्ड संख्या सात में बुधवार की देर शाम अपराधियों ने वृद्धा की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के 24 घंटे बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस परिजनों के आवेदन का इंतजार कर रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की रही है. अबतक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतका के चारों बेटों के परदेस से आने का इंतजार है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

ज्ञात हो कि बुधवार की देर शाम स्व रामचंद्र सिंह की पत्नी सिया देवी (65) की अपराधियों ने हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पुत्रियों ने कहा कि मां का किसी से झगड़ा नहीं था.

बेटी ने पड़ोसी को किया फोन तो वारदात का चला पता

वृद्धा की पुत्री रीता देवी ने कहा कि वह बुधवार की शाम करीब सात बजे मां के मोबाइल पर फोन नहीं लगने पर पड़ोसी को फोन किया. पड़ोसी से मां से बात कराने की अनुरोध किया. उसे मोबाइल पर बताया कि घर में अंधेरा है, लेकिन पंखा चल रहा है. नजदीक जाने पर वृद्धा खून से लथपथ मिला. उसके बाद घटना का पता चला.

घटना की सूचना पर गुरुवार को पूर्व प्रमुख प्रमोद महतो, समाजसेवी नीतीश राणा, रवि राय आदि पहुंचे. इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मामले में परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. जांच की जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel