मुरलीगंज. नगर पंचायत क्षेत्र में चैत्र पूर्णिमा महापर्व के अवसर पर हनुमान जयंती को लेकर धार्मिक उत्साह और उल्लास का माहौल रहा. इसअवसर पर मुरलीगंज शहर के मारवाड़ी समाज व श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाया गया. श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण इस आयोजन में नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. निकली गयी निशान यात्रा सुबह सात बजे श्रीराम मंदिर परिसर से महिलाओं ने निशान यात्रा निकाली गयी. महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज-धज कर हाथों में धार्मिक ध्वज लेकर शामिल हुईं. बाजे-गाजे, ढोल-नगाड़े, माइक से गूंजते मधुर भजन और जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूब गया. इस यात्रा में महिलाएं श्रद्धा भाव के साथ नाचती-गाती हुई नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए हनुमान मंदिर जयरामपुर चौक तक पहुंचीं. निशान यात्रा ने शहर को किया भक्तिमय चैत्र पूर्णिमा के दिन सुबह श्रीराम मंदिर गोलबाजार से विशाल निशान यात्रा निकाली गयी. यात्रा श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर गोलबाजार, जयरामपुर चौक, हनुमान मंदिर, दुर्गा स्थान, मिडिल स्कूल चौक, धर्मशाला रोड होते हुए पुस्तकालय पहुंची. पूरे रास्ते श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए, भजन-कीर्तन करते हुए नगर को भक्ति रस में डूबोते चले. बच्चों, महिलाओं और युवाओं की सहभागिता विशेष रूप से देखने लायक रही. पूजन-अर्चन व सुंदरकांड पाठ का आयोजन निशान यात्रा के उपरांत पुस्तकालय परिसर में हनुमान जी की विशेष पूजन-अर्चन की गयी. धार्मिक अनुष्ठान में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गयी और ज्योति जलायी गयी. इसके बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. पाठ के दौरान भक्तगण पूरी श्रद्धा के साथ रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ करते रहे. वातावरण पूरी तरह भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर हो गया. प्रसाद वितरण में उमड़ी भीड़ शाम सात बजे से भंडारे का आयोजन किया गया. प्रसाद वितरण में नगरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

