15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह दिवसीय होलिका दहन मेला में हुई राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता

सदर प्रखंड के साहुगढ़ एक क्षेत्र के गोढ़ियारी में छह दिवसीय होलिका दहन मेला के भव्य आयोजन पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया.

आज सुपरस्टार कलाकारों का लगेगा जमावड़ा

मधेपुरा. सदर प्रखंड के साहुगढ़ एक क्षेत्र के गोढ़ियारी में छह दिवसीय होलिका दहन मेला के भव्य आयोजन पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. इसमें विजेता पहलवान यूपी के हाथरस निवासी रामेश्वर पहलवान को मेला आयोजक व महिषि विधानसभा के पूर्व राजद विधायक प्रत्याशी पूर्व बीडीओ डॉ गौतम कृष्ण के आग्रह पर मधेपुरा के राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव के द्वारा महान भारत केसरी खिताब से सम्मानित करते हुए हनुमान जी का गदा और प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख रुपए प्रदान किया. खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए जयकांत यादव ने कहा कि यह बड़े ही सौभाग्य का विषय है कि हर साल की भांति इस साल भी भव्य होलिका दहन मेले के आयोजन पर यहां कुश्ती प्रतियोगिता हो रही है यही पहलवान आगे चलकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.

देश के कोने-कोने से आए कुश्ती पहलवानों के खुशी का ठिकाना तब नहीं रहा जब पूर्व बीडीओ डॉ गौतम कृष्ण के द्वारा विजेता पहलवान को पुरस्कार के रूप में महान भारत केसरी खिताब से सम्मानित व हनुमान जी की गद्दा एवं प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख की घोषणा की गयी. कुश्ती प्रतियोगिता को संपन्न कराने आए इंटरनेशनल कोच पवन ने कहा हमारे 20 वर्षों के कुश्ती के इतिहास में पहली बार गोढीयारी में खिलाड़ियों को इतना सम्मान दिया जा रहा है जिसकी चर्चा पूरे देश के कुश्ती जगत में होगी. हम सभी बार बार यहां आना चाहेंगे. वही जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा कि मैं अतिथि के तौर पर कई मेले में हो रहे कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन में उपस्थित होता रहा हूं, लेकिन जिस प्रकार होलिका दहन मेला के शुभ अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता की आयोजन पर आम लोगों के द्वारा इतनी भीड़ जमा होती है, यह हम दूसरे मेला में कहीं नहीं देखे. जिसका जीता जागता उदाहरण यह भीड़ सबूत के तौर पर दिख रहा है. काफी शांतिपूर्ण वातावरण में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हो गया.

वहीं मेला आयोजक समिति के डॉ गौतम कृष्ण ने कहा कि मेले के अंतिम दिन 17 मार्च के रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी के सुपरस्टार गायिका अंतरा सिंह प्रियंका, हिंदी के लोक गायक सुंदर सामंजस, मैथिली के सुपरस्टार गायक गौरव ठाकुर, मैथिली के सुपरस्टार गायिका कल्पना मंडल, भोजपुरी के सुपरस्टार गायक गौरव लाल यादव उर्फ जूनियर खेसारी, हास्य कलाकार के रूप में चिंटू चैलेंज, डांसर चांदनी मिश्रा, शबनम सरदार सहित अन्य कलाकारों की शानदार प्रस्तुति दी जायेगी. मेला में विभिन्न प्रकार के देवी देवताओं की प्रतिमा बनायी गयी, विभिन्न प्रकार के झूले एवं दुकानें लगाएं गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel