17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने की छापेमारी, मास्केट, कट्टा व 11 कारतूस किया बरामद

पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियार बरामद किया. हालांकि, अपराधी घर में नहीं मिला.

शंकरपुर. पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियार बरामद किया. हालांकि, अपराधी घर में नहीं मिला. इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कजरा वार्ड दस में एक व्यक्ति अवैध हथियार व कारतूस काफी संख्या में छिपाकर रखा हुआ है. इसके बाद थाना में पुलिस पदाधिकारी के साथ सीएपीएफ जवान के साथ कजरा निवासी प्रिंस कुमार पिता प्रमोद यादव के घर की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की गयी. इसमें घर से एक मास्केट, एक कट्टा एवं 11 कारतूस मिला. इसके बाद सभी सामान को थाना लाकर केस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि थाना में प्रिंस कुमार के ऊपर पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं. बताया गया कि कुछ वर्ष पूर्व में यही हथियार के साथ एक वीडियो भी वायरल हुआ था. अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel