17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन से अधिक घर जले

दो दर्जन से अधिक घर जले

प्रतिनिधि, शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जीरवा मधैली पंचायत के जिरवा में गुरुवार को आग लगने से दो दर्जन से अधिक घर जले गये.देखते ही देखते मो सुभान, मो साकिर, कमाल, मो मुस्तकीम, मो सलाम, मो रुस्तम, मो करीम, सलीम, कलाम, समीम, मो सदरी आदि का घर जल गया.पीड़ित वार्ड सदस्य मो सदरी ने बताया कि दो दर्जन से अधिक घर जल गये.घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रौशन कुमार, सीओ राहुल कुमार मौके पर पहुंचे. सीओ ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है. सरकारी नियमानुसार सहायता दी जायेगी.

गम्हरिया में एक घर जला

गम्हरिया. गुरुवार को आग लगने से एक घर जल गया. वार्ड नंबर एक निवासी अशोक राय के घर में आग लग गयी, जिससे सारा सामान जल गया. ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

प्रतिनिधि, घैलाढ़. थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर गांव वार्ड नंबर 11 में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी, जिससे सारा सामान जल गया. पीड़ित नारायण दास ने बताया कि 20 वर्षों से परिवार के साथ रह रहे थे. गुरुवार को घर के ऊपर से बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकली और घर में आग लग गयी . उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. इधर, अंचलाधिकारी वंदना कुमारी ने बताया कि जानकारी नहीं मिली है. घटना की जानकारी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

अगलगी में 60 बोरा मक्का सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखासन वार्ड नंबर 12 में गुरुवार को लतिया देवी पति विजय साह के घर में आग लग गयी, जिससे लाखों की संपत्ति जल गयी. पीड़िता ने कहा कि पति विजय साह खरीद बिक्री का काम करता है. ललिता देवी ने बताया कि 60 बोरा मकई, घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, पलंग, नकदी, कागजात जल गया, जिससे लाखों की क्षति हुई. पीड़िता ने कहा कि गांव के ही नित्यानंद यादव, प्रफुल्ल उर्फ आलोक रंजन व चार अन्य लोगों ने अंजाम दिया है. इस बाबत गांव के ही दो नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध अरार थाना में आवेदन दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर जानकारी ली तथा प्रावधान के मुताबिक सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें