मधेपुरा.
मधेपुरा विधानसभा जदयू के बीएल लेवल टू के सदस्यों की बैठक गुरुवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो डॉ रमेश ऋषिदेव ने की. बैठक में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा व बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आह्वान पर मधेपुरा विधानसभा में बैठक की गयी. कार्यकर्ताओं को 2025 में विधानसभा में मजबूती के साथ बूथ कमेटी को सशक्त बनाकर बूथ जीतो चुनाव जीतों का टिप्स दिये. बताया कि वृद्धा पेंशन की राशि चार सौ से बढ़ाकर 11 सौ करने व बिहार के छात्र-छात्राओं को नौकरी में 85 प्रतिशत आरक्षण देने आशा कार्यकर्ता रात्रि प्रहरी, रसोइया समेत अन्य के वेतन को दुगुना करने के लिए सभी ने मुख्यमंत्री की सराहना की. साथ ही सभी ने इस बार मधेपुरा से जदयू के उम्मीदवार को जीतने के लिए संकल्प लिया. जिला जदयू के कार्यक्रम प्रभारी मुकेश जैन व जिला संगठन प्रभारी सह बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष अशोक बादल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में 225 व फिर से नीतीश कुमार के श्लोगन को धरातल पर जदयू कार्यकर्ता सार्थक करें तभी बिहार में और गति से विकास संभव होगा. बैठक में जदयू प्रदेश महासचिव, राज्य कार्यकारणी सदस्य निखिल मंडल, जदयू मुख्य प्रवक्ता प्रो डॉ राजीव जोशी, जदयू नेता मंजू देवी उर्फ गुड्डी देवी, बिजेंद्र नारायण यादव, महेंद्र पटेल, विद्यानंद महतो ललिता भगत, वरुण कुमार मेहता, लाल बहादुर चौधरी, देवनारायण यादव, प्रभु नारायण मेहता, विनोद मेहता राजीव कुमार, प्रदीप महतो, राजा बाबू, विजेंद्र पासवान, विष्णुदेव चौधरी, सीताराम पंडित, रविंदर यादव, युगल पटेल, अशोक चौधरी, नरेश पासवान, सीताराम यादव, अशोक बादल, नूर आलम, राजा पराशर आदि ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

