उदाकिशुनगंज/ग्वालपाड़ा . आठ मार्च को होने वाली लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन को लेकर मंगलवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीजेएम सह तालुका विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार मिश्रा ने की. एसीजेएम शंभु दास, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सूरज कुमार चौधरी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रतन कुमार पासवान, एसडीपीओ अविनाश कुमार, बिजली विभाग से विजय कुमार, एसबीआइ से नरेंद्र कुमार, वन विभाग से नवीन राज, बीएसएनएल से नवीन कुमार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पुरैनी के बीएम जय शंकर चौधरी, बीएम पंजाब नेशनल बैंक आदि के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से तालुका सचिव ने कहा लोगों को अधिक से अधिक राहत देते हुए मामला निष्पादित किया जाय. वहीं एसीजेएम शंभु दास ने कहा कि लोक अदालत की स्थापना जिस उद्देश्य से की गयी है उस उद्देश्य की सफलता में सभी विभागों के सहयोग के आवश्यकता है. विभागों को चाहिये कि लोगों को जितनी तक सुविधा मिलने वाली है वो दिलाया जाय. मौके पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सूरज कुमार चौधरी, रतन कुमार पासवान, नजीर संतोष, भार्गव, राजीव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

