उदाकिशुनगंज . जन सुराज पार्टी की 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में बिहार बदलाव रैली का आयोजन किया जायेगा. रैली की सफलता को लेकर उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय पार्टी कार्यालय में जिला संगठन अध्यक्ष अमलेश राय की अध्यक्षता व प्रखंड अध्यक्ष बिनोद यादव के संचालन में अनुमंडलीय स्तर की बैठक हुई, जिसमें रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर गहन चर्चा हुई. बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में रैली की तैयारी और लोगों को जोड़ने की जिम्मेदारी ली. जिला संगठन अध्यक्ष ने बताया कि रैली को अभूतपूर्व बनाने के लिए पार्टी हर स्तर पर मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है कि हर पंचायत से कम से कम एक सौ लोग रैली में शामिल हों. हमें उम्मीद है कि लाखों की भीड़ पटना के गांधी मैदान में उमड़ेगी. उन्होंने कहा कि उस रैली में उदाकिशुनगंज अनुमंडल की भागीदारी सबसे अधिक होगी. उन्होंने कहा कि यह रैली उन छात्रों, युवाओं और नागरिकों की आवाज बनेगी, जो बेहतर शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राज्य से पलायन करने को मजबूर हैं. यह सिर्फ रैली नहीं, बल्कि बिहार के बदलाव की शुरुआत है. बैठक में शामिल सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया. बैठक में जिला अध्यक्ष डॉ दीपनारायण यादव, जिला महिला अध्यक्ष अन्नू देवी, अनुमंडल महिला अध्यक्ष खुशबू देवी , जिला संयोजक आफताब आलम, संगठन महासचिव केशर जी, बिहारीगंज विधानसभा के प्रभारी इन्द्र भूषण यादव, प्रदेश पदाधिकारी कशरूउदीन, आलोक, बिहारी गंज प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद भगत, पूर्व मुखिया छोटेलाल पोद्दार, कार्यालय प्रभारी दीपक राय, जिला संयोजक आफताब चौसा के महिला अध्यक्ष रेणु कुमारी आदि ने रैली को ऐतिहासिक बनाने को लेकर संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है