18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीपी कॉलेज में विकसित भारत क्विज में हुई सामूहिक भागीदारी

टीपी कॉलेज में विकसित भारत क्विज में हुई सामूहिक भागीदारी

मधेपुरा. राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मंगलवार को टीपी कॉलेज में भारत सरकार द्वारा भारत पोर्टल पर विकसित भारत यंग लैंग्वेज डायलॉग (वीबीवाइएलडी) कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन क्विज में सामूहिक भागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आशीष कुमार, सरजीत, बाबू साहब, नीतीश, ज्योतिष, राजू, प्रिंस, दानिश, आयुष, प्रशांत, निकिता, जूही, शिल्पी, मिक्की, स्वाति, मनताशा, ईशा आदि ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने की. प्रधानाचार्य ने कहा कि एक राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन क्विज है. यह एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक चलेगी. उन्होंने बताया कि क्विज का उद्देश्य विद्यार्थियों को नेतृत्व और अपनी प्रतिभा का मंच देना है. इसमें भाग लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है. क्विज में 20 प्रश्न हैं और प्रश्नोत्तरी अवधि 10 मिनट है. पोस्टर-बैनर लगा हो प्रचार-प्रसार मुख्य अतिथि एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि इस संबंध में एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार के निदेशानुसार सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया गया है. पत्र में यह विशेष रूप से अंकित किया गया है कि इस वीबीवाइएलडी में शत-प्रतिशत एनएसएस स्वयंसेवक और अन्य छात्र भाग लें. एक सौ से अधिक भागीदारी वाली एनएसएस इकाइयों को अनुदान की पहली किस्त जारी करते समय प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि एनएसएस इकाई को अधिकतम भागीदारी के लिए जगह-जगह वीबीवाइएलडी 2026 का पोस्टर-बैनर चिपकाना क्यूआर कोड के साथ लगाया जाय. कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष केके भारती ने किया. धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर असीम आनंद ने किया. मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक कुमार, कार्यालय सहायक रणवीर कुमार, राजदीप कुमार, अशोक मुखिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel