उदाकिशुनगंज.
उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या पांच डोहटबारी मुहल्ले में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यज्ञ से इलाके का वातावरण भक्तिमय हो गया है. यज्ञ में कथा – प्रवचन, भजन के साथ साथ मनमोहक झांकियां की प्रस्तुति से लोग भावविभोर हो रहें. यज्ञ से लोगों का मन प्रफुल्लित हो रहा है. यज्ञ के नौवें दिन संत उदयानंदजी महाराज ने कृष्ण के उपदेश और विचारों से लोगों को अवगत कराया. कृष्ण की महिमा का बखान करते हुए लोगों से परमात्मा से जुड़ने के उपाय बतायें. वहीं नौवें दिन यज्ञ स्थल हजारों दीपक से जगमग हो उठा. चारों तरफ मशाल की रोशनी छटां बिखेर रही थी. सभी महिला भक्त अपने अपने घरों से दिया बाती लेकर पहुंचे थे. जगमगाती दीपों की रोशनी खूबसूरती बिखेर रही थी. कान्हा के जयकारे से पंडाल गुंज उठा. बालिकाओं ने मनमोहक झांकियां की प्रस्तुति की. पंडाल तालियों से गुंज उठा. यज्ञ में कथावाचक ने भगवान कृष्ण की महिमा का वर्णन किया. उनके बताये मार्ग पर चलने की बात कही. कहा जो लोग सच्चे मन से ईश्वर की भक्ति करेंगे, वह कभी दुखी नहीं होंगे. मनुष्य का अहंकार विनाश का कारण बनता है. वह व्यक्ति हमेशा दुखी रहते हैं, जो इश्वर को नहीं मानते हैं. कथावाचक उदयानंदजी महाराज ने कहा कि भागवत कथा मनुष्य को अहंकार दूर रहने की जीवन जीने की कला सिखाती है. ऐसे में सभी को कथा का श्रवण कर जीवन में उतारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने की संकल्प मात्र से परमात्मा लोगों के हृदय में आकर वास कर लेते हैं. भगवान की कथा ऐसी है कि इसका ज्यों-ज्यों पान करते हैं, त्यों-त्यों इच्छा बढ़ती जाती है. कथा रस कभी घटता नहीं निरंतर बढ़ता रहता है. नित्य नये आनंद की अभिवृद्धि होती रहती है. श्रीमद्भागवत आध्यात्म दीपक है, जिस प्रकार एक जलते हुए दीपक से हजारों दीपक प्रज्वलित हो उठते हैं, उसी प्रकार भागवत के ज्ञान से हजारों, लाखों मनुष्यों के भीतर का अंधकार नष्ट होकर ज्ञान का दीपक जगमगा उठता है. भगवान का आश्रय ही सच्चा आश्रय है. कथावाचक उदयानंदजी महाराज ने द्वापर युग में जन्मे 16 कलाओं में निपुण भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा का मार्मिक वर्णन किया. आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर मनोज बाबा, सुशील कुमार आयोजक संजय कुमार सिंह और उनके टीम के सदस्य पप्पू गुप्ता, प्रणव सिंह, राजा सिंह, गुड्डू गुप्ता, प्रणव कुमार, शुभम कुमार, आदित्य कुमार, समर विनीत, कृष्णा कुमार, राजीव , प्रणव आदि श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है