मधेपुरा. शहर के भिरखी के निवासी मो अय्यूब के 28 वर्षीय पुत्र मो शादाब सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. मो शादाब अपने निजी कार्य के लिए सिंहेश्वर जा रहा था. इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल कॉलेज चौक के समीप अनियंत्रित हो गयी. इस कारण उसके सिर में गंभीर चोट आयी. इसके बाद स्थानीय लोगों एवं राहगीरों की मदद से उसे आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ मनोज कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. वहीं सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं रहने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

